Saturday, May 18, 2024

भाग्य बदलने के सरल टोटके

भाग्य  बदलने के सरल टोटके 





 गिलहरियों को बाजरा

गिलहरियों को बाजरा, बिस्किट, रोटी खिलाने से जीवन में आने

वाली हर कठिनाई से आसानी मुक्ति मिल जाती है।



आप अपने व्यापार में अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते
हैं की आपके व्यापार की बिक्री बढ़ जाए तो आप वट वृक्ष की लता
को शनिवार के दिन जाकर निमंत्रण दे आएं। (वृक्ष की जड़ के पास
एक पान, सुपारी और एक पैसा रख आएं) रविवार के दिन प्रातः
काल जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं, पीछे मुड़कर न देखें। उस
जटा को घर लाकर गुग्गल की धूनी दें तथा 101 बार इस मंत्र का
जप करें- ॐ नमो चण्ड अलसुर स्वाहा।

आप अपने व्यापार में अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते
हैं की आपके व्यापार की बिक्री बढ़ जाए तो आप वट वृक्ष की लता
को शनिवार के दिन जाकर निमंत्रण दे आएं। (वृक्ष की जड़ के पास
एक पान, सुपारी और एक पैसा रख आएं) रविवार के दिन प्रातः
काल जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं, पीछे मुड़कर न देखें। उस
जटा को घर लाकर गुग्गल की धूनी दें तथा 101 बार इस मंत्र का
जप करें- ॐ नमो चण्ड अलसुर स्वाहा।

आपके ज्यादातर कार्य असफल हो रहे हैं तो यह करें
आप चाहते हैं की आपके द्वारा किये गए कार्य सफल हो लेकिन
कार्य के प्रारम्भ होते ही उसमें विघ्न आ जाते हैं और वह असफल हो
जाते हैं इसके लिए आप यह करें: प्रातःकाल कच्चा सूत लेकर सूर्य
के सामने मुंह करके खड़े हो जाएं। फिर सूर्य देव को नमस्कार करके
'ॐ ह्रीं घ्रणि सूर्य आदित्य श्रीम' मंत्र बोलते हुए सूर्य देव को जल
चढ़ाएं। जल में रोली, चावल, चीनी तथा लाल पुष्प दाल लें। इसके
पश्चात कच्चे सूत को सूर्य देव की तरफ करते हुए गणेशजी का
स्मरण करते हुए सात गाँठ लगाएं। इसके पश्चात इस सूत को किसी
खोल में रखकर अपनी कमीज की जेब में रख लें, आपके बिगड़े
कार्य बनाने लगेंगे।

गर्भ धारण करने के लिए
अगर आपको किसी कारणवश गर्भ धारण नहीं हो रहा हो तो
मंगलवार के दिन कुम्हार के घर आएं और उसमें प्रार्थना कर मिट्टी के
बर्तन वाला डोरा ले आएं। उसे किसी गिलास में जल भरकर दाल दें।
कुछ समय पश्चात डोरे को निकाल लें और वह पानी पति-पत्नी दोनों
पी लें। यह क्रिया केवल मंगलवार को ही करनी है अगर संभव हो तो
उस दिन पति-पत्नी अवश्य ही रमण करें। गर्भ की स्थिति बनते ही
उस डोरे को हनुमानजी के चरणों में रख दें।

इच्छा के विरूद्ध कार्य करना पड़ रहा हो तो
अगर आपको किसी कारणवश कोई कार्य अपनी इच्छा के विपरीत
करना पड़ रहा हो तो आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक
साथ जलाकर दो-तीन दिन में थोड़ी-थोड़ी खा लें। आपकी इच्छा के
विपरीत कार्य होना बंद हो जाएगा।

दाम्पत्य जीवन से झगड़े दूर करें ऐसे
अगर आपका दाम्पत्य जीवन अशांत है तो आप रात्री में शय न
करते समय पत्नी अपने पलंग पर देशी कपूर तथा पति के पलंग पर
कामिया सिन्दूर रखें. प्रातः सूर्यदे के समय पति देशी कपूर को जला
दें और पत्नी सिन्दूर को भवन में छिटका दें। इस टोटके से कुछ ही
दिनों में कलह समाप्त हो जाती है।

अविवाहित व अधिक उम्र की कन्या के विवाह के लिए
अगर आपकी लडकी अविवाहित है या उसकी उम्र बहुत ज्यादा हो
चुकी है इसके कारण विवाह होने में रूकावटें आ रही हो तो इसके
लिए एक उपाय है: देवोत्थान एकादशी कच और देवयानी की
मिट्टी की मूरतें बनाकर उन मूर्तियों में हल्दी, चावल, आते का घोल
लगाकर उनकी पूजा करके उन्हें एक लकड़ी के फट्टे से ढक लेते हैं.
फिर उस फट्टे पर कुमारी कन्या को बिठा दिया जाता है तो उसका
विवाह हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

भाग्य बदलने के सरल टोटके

भाग्य  बदलने के सरल टोटके   गिलहरियों को बाजरा गिलहरियों को बाजरा, बिस्किट, रोटी खिलाने से जीवन में आने वाली हर कठिनाई से आसानी मुक्ति मिल ज...